गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही असली त्योहार: नीलम चौधरी, सर्व समाज सेवा संगठन ने गरीब बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी व खिलौने आदि बांटे

रुड़की । सर्व समाज सेवा संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने कहा कि हम प्रसन्न हैं यह स्थिति उत्तम है, लेकिन हमारी वजह से कोई और प्रसन्न है यह परिस्थिति सर्वोत्तम है की भावना से संगठन व संगठन से जुडे़ सदस्य काम कर रहे है। संगठन की ओर से आज चन्द्रपुरी स्थित कुष्ठ आश्रम में गरीब कुष्ठ रोगियों के साथ ही उनके बच्चों को रंग गुलाल व पिचकारी आदि भेंट किये गए। ताकि इन लोगों की होली फीकी न रहे। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने कहा कि हमें समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि संगठन ने पहले तय किया था कि सभी मिलकर होली मिलन का आयोजन करेंगे,लेकिन फिर लगा कि इससे समाज का क्या फायदा होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही आपसी सहयोग से कुष्ठ आश्रम में रंग,गुलाल व पिचकारी आदि के वितरण का निर्णय लिया गया। महामंत्री रविन्द्र बंसल ने कहा कि इस तरह के कामों से न सिर्फ मन को बेहद सकून मिलता है बल्कि कम से कम यह अहसास तो होता है कि हमने अपने बजाय किसी के लिए भले छोटा सही पर कुछ तो किया। कोषाध्यक्ष किरण पटेल ने कहा कि महाशिवरात्रि पर संगठन ने फल वितरण किया था और अब यह आयोजन किया है। संगठन ऐसे ही सेवा के कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर संगठन सदस्यगण रचना वर्मा, मनमोहन त्यागी, सुषमा बंसल शिवानी सिंह, विशाल पटेल, अभिषेक व डा.राकेश त्यागी ने होली सम्बन्धी सामान वितरण में सहयोग प्रदान किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *