सीडीआई ने अकोढा खुर्द में चल रहे गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण किया, इस बार गन्ना क्षेत्रफल बढ़ने की संभावना

लक्सर । आज बी0के0चौधरी सी0डी0आई0 लक्सर द्वारा ग्राम अकोढा खुर्द में चल रहे गन्ना सर्वे का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें गन्ना पर्यवेक्षक जयकुमार सर्वे करते हुए मिले । गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा बताया है कि इस बार प्रथम सैंपल सर्वे के आधार पर गन्ना क्षेत्रफल बढ़ने की संभावना है । इसके बाद बीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा गन्ना पैडी प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उनके द्वारा बताया गया कि किसान स्वयं गन्ना सर्वे के दौरान अपने खेत में रहकर मौजूद रहकर अपना सर्वेक्षण सही गस्ती में दर्ज कराये जिससे उनका उनके नाम सही रूप से दर्ज हो सके। तथा समस्त किसानों को सर्वे के साथ साथ ही अपने घोषणा पत्र तथा भू अभिलेख एवं आधार कार्ड के स्व हस्ताक्षरित प्रति गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से गन्ना समिति में जमा करने हेतु कहा गया जिससे पेराई सत्र में उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े । उनके द्वारा अवगत कराएगा कि जो किसान नवीनतम भू- अभिलेख ,आधार कार्ड की प्रति गन्ना समिति में समय रहते नहीं देंगे उनको अपनी गन्ना सप्लाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । तथा तब तक उनको गन्ना सप्लाई की सुविधा नहीं मिल सकेगी । निरीक्षण के समय बीरेंद्र कुमार चौधरी गन्ना विकास निरीक्षक/प्रचार प्रसार अधिकारी, जयकुमार गन्ना पर्यवेक्षक, राजकुमार चौधरी गौरव चौधरी संदीप चौधरी प्रवीण कुमार मनोज अशोक कुमार उपस्थित रहे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *