शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास के कार्यों को गति मिल रही: प्रेमचंद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के गुमानीवाला में सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 6 लाख 75 हज़ार रुपए देने की घोषणा की

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला के वार्ड नंबर 11 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 6 लाख 75 हज़ार रुपए देने की घोषणा की साथ ही वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर 25 स्ट्रीट लाइट देने की भी घोषणा की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। गुमानीवाला के वार्ड नंबर 11 में कैनाल रोड पर जनजागरूकता अभियान के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास के कार्यों को गति मिल रही है l उन्होंने कहा है कि गुमानीवाला ग्राम पंचायत में 4 वर्षों में लगभग 8 करोड रुपए की लागत से आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण किया गया l जबकि विधायक निधि, राज्य सेक्टर आदि के माध्यम से भी मोटर मार्गो का निर्माण किया गया है l उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में वचिंग केबल के माध्यम से झूलते हुए विद्युत तारों के खतरे से बचने के लिए विद्युत विभाग ने पूरे क्षेत्र में वंचिग केबल बिछाने का कार्य किया है, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि निर्माणाधीन कार्य में स्थानीय जनता को सजग प्रहरी की भूमिका निभानी चाहिए । श्री अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने कभी भी गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना एवं कई समस्याओं का निराकरण मौक़े पर ही किया। साथ ही कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया। इस अवसर पर उपप्रधान राजेश व्यास, वार्ड मेंबर संगीता सकलानी, राधेश्याम व्यास, सुभाष सकलानी, कलीराम भट्ट, लखीराम भट्ट, सुरेंद्र बेलवाल, विमला देवी, दर्शन देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *