दुनिया का सबसे बड़ा दान है अन्नदान, रामनगर शिव चौक शिव मूर्ति स्थापना समिति द्वारा कराया का भंडारा

रुड़की । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में रामनगर शिव चौक शिव मूर्ति स्थापना समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। रामनगर रामलीला ग्राउंड आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल भी भंडारे में पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रसाद वितरित किया। रामनगर के शिव भक्तों ने बताया है कि महाशिवरात्रि पर्व के अगले दिन हर वर्ष भगवान शिव के भंडारे का आयोजन रामनगर ग्राउंड में किया जाता है। कोशिश रहती है कि भंडारे का प्रसाद सभी घरों तक पहुंचे। भंडारे के दौरान लोग अपनी श्रद्धा या अपनी हैसियत अनुसार भोजन वितरण करते हैं। हमारे शास्त्रों के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा दान अगर कुछ है तो वह है अन्नदान। यह संसार अन्न से ही बना है और अन्न की सहायता से ही इसकी रचनाओं का पालन हो रहा है। अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त होती है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भगवान शिव की सेवा करने से मनुष्य का सफल जीवन हो जाता है हम सभी को आस्था के प्रति विश्वास रखकर धर्म लाभ उठाना चाहिए। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों का देश है और इस देश में सभी पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने शिव चौक सेवा समिति को भगवान शिव के इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामजी भटेजा, महेंद्र लखानी,गोपाल मलिक, दिलीप कुमार दीपा, धर्मवीर पिंकी, अरविंदर कोहली, उमेश कोहली अमरनाथ कालरा, देश दीपक चड्डा,अमित चिटकारा,गुलशन जनवाणी, नितिन लखानी, मयंक मेहंदीरत्ता, हनिष अरोड़ा, दिनेश शर्मा, इंद्रेश, भरत कपूर, कपिल दुआ, संजीव लखानी, किशन लखानी,पंकज सतीजा, दीपक बत्रा,शिवकुमार दुआ, आदि समिति के लोग व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *