प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं, जनता को लुभाने के लिए किए जा रहे हैं झूठे वायदे, 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी, बोले राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

रुड़की। कुछ पार्टियां जिनकी सत्ता में आने की कोई उम्मीद नही है वह झूठे वादे कर लोगों को लुभाने का काम कर रही है लेकिन लोग उनके झूठे वादों में आने वाले नही है लोग मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से वापसी करेगी। उक्क्त बात राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा देश ने कोविड की पहली और द्वितीय लहर का मजबूती से सामना किया। पहली लहर में देश पर कोविड से निपटने के लिए संसाधन नही थे लेकिन अब देश टीकों से लेकर अन्य सामग्री भी अन्य देशों को उपलब्ध करवा रहे हैं यह मोदी सरकार के नेतृत्व में भी सम्भव हो पाया है। भाजपा की सरकार निर्णय लेने वाली मजबूत सरकार है। अब तक 60 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है हमारा लक्ष्य है कि 31 दिसम्बर तक देश के शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने हाल ही में राहत पैकेज जारी किए जिसका लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो कोविड से प्रभावित थे। उन्होंने कहा जिन पार्टियों को सरकार में आने की कोई उम्मीद ही नही है वह झूठी घोषणाएं कर लोगों को भृमित करने का काम कर रहे हैं कहा कि 300 यूनिट का वादा करने वाली पार्टी के बहकावे में लोग आने वाले नही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो योजनाएं लोगों के लिए लाई उनसे जनता संतुष्ट हैं और ऐसी पार्टियों के बर्गलावे में आने वाले नही हैं। वहीं मेयर को नोटिस दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि वह संगठन का मामला है उसे संगठन ही देखेगा। पहले उनके द्वारा पार्षदों और मेयर के विवाद को निपटाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों के साथ बैठा तो जाता है है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, प्रमोद चौधरी,गजेंद्र चौधरी, चंदन ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *