लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द गाँव में 5 फ़ीट लंबा मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ा

लक्सर । मुंडाखेड़ा खुर्द गाँव मे 5 फ़ीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचे और मगरमच्छ को पकड़कर गँगा में छोड़ दिया। मामला लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव का है जहां गांव के तालाब में रविवार सुबह विशालकाय मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। जिस किसी ने भी मगरमच्छ को देखा उसके होश उड़ गए। तत्काल ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल ने बताया कि गाँव मे निकले मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5 फ़ीट है। उनकी टीम ने उसे पकड़कर गँगा नदी में सकुशल छोड़ दिया है। मगरमच्छ का रेस्क्यू करने वाली वन विभाग की टीम में वन दरोगा जाति राम, सोनी देवी, सत्येंद्र कुमार, पंकज आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *