रावली महदूद में बंद पड़े मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए के आभूषण और नगदी ले गए चोर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज शुरू की जांच

सिडकुल । थाना क्षेत्र के रावली महदूद में चोरों ने बंद पड़े मकान में लाखों रुपए के आभूषण और हजारों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर इतने शातिर थे कि घर में रखी गुल्लक भी उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पिता का 16 मई को देहांत हो गया था। तब वह अपने पैतृक गांव उत्तरावली बुलन्दशहर चले गए। 23 मई को घर का किराएदार बिन्नू जब छत पर गया। छत से कमरे को जाने वाले रास्ते का शटर टूटा हुआ था। बिन्नू की सूचना पर उसी दिन रात में घर पहुंचे तो देखा कि उनके मकान की छत का शटर टूटा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सोने-चांदी के आभुषण और लगभग सत्तर हजार से अधिक की नकदी गायब है। अनुज त्यागी ने बताया कि पिछले पंद्रह साल से उन्होंने घर में मां वैष्णो देवी मंदिर के लिए गुल्लक रखी थी। उसमें लगभग 30 हजार रुपए थे। चोर उसे भी ले गए। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि चोर घर की ममटी से घर में दाखिल हुए थे। अनुज त्यागी पुत्र जगदीश प्रसाद रावली महदूद की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *