एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने पुलिस लाइन में की अपराध की सर्किलवार समीक्षा, कहा कार्य में लापरवाही करने वालों को तत्काल प्रभाव से किया जाएगा सस्पेंड

हरिद्वार । एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बुधवार को पुलिस लाइन में अपराध की सर्किलवार समीक्षा की। एसएसपी ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही करने वाले कोतवाली, थाने और चौकी के प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही कोरोना से बचाव के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में जिले के सभी थाने और कोतवालों की बैठक लेते हुए एसएसपी ने कहा कि सीओ अपने-अपने सर्किलों में समय-समय पर थानावार विवेचनाओ की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा करें। कोई भी घटना घटित होती है तो सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना जरूर करें। कहा कि पुराने अपराधियों पर नजर रखी जाए। एसएसपी ने कहा कि अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाए। शराब तस्कारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये। कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, नशा, जुआ जैसी गतिविधियां किसी भी दशा में न होने दें। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट, गैंगस्टर जैसी कार्रवाई करें। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश राय, एएसपी विशाखा अशोक, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य सीओ और कोतवाल मौजूद रहे। क्राइम बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *