स्मैक का फुटकर कारोबार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्मैक बरामद

रुड़की। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने में अवैध स्मेक का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ सौ ग्राम स्मेक पुलिस ने बरामद किए है।कोतवाली सिविल लाइंस में घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में इसमें एक कारोबारी फुटकर इसमें एक बेचने की फिराक में हैं। जिसमें पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चौकी अस्पताल प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कॉन्स्टेबल, संदीप,जितेंद्र, सुरेंद्र पाल, सुरेंद्र सिंह द्वारा मतलब पुत्र के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें वसीम पुत्र वकील निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर, योगेश पुत्र मदनलाल निवासी जहाजगढ़ थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, इमरान पुत्र इकराम निवासी नोएडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से करीब 151ग्राम स्मेक बरामद की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *