हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वाले तीन पर्यटक गिरफ्तार, डीजीपी अशोक कुमार की ओर से चलाया जा रहा हैं ऑपरेशन मर्यादा अभियान

हरिद्वार । डीजीपी अशोक कुमार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। उधर, गंदगी करने वाले 16 पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना किया है। दरअसल बीते दिनों हरिद्वार हरकी पैड़ी पर हुड़दंग की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लगातार हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने के आरोप में साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी, बिट्टू पुत्र सुधीर और सहदेव पुत्र मनोज त्यागी निवासीगण मवाना मेरठ यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों पर्यटक हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर तीनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शांतिभंग में तीनों का चालान किया। वहीं पुलिस को शुक्रवार की दोपहर को 16 पर्यटक हर की पैड़ी पर गंदगी करते मिले। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *