बच्चों ने लिया गंगा को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प, स्पर्श गंगा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम, अपर मेला अधिकारी ने कहा गंगा की सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी

हरिद्वार । बुधवार को स्पर्श गंगा अभियान के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ ने गंगा को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी ने मां गंगा, अपने विद्यालय, आसपड़ोस और अपने शहर को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया। राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि गंगा नदी से करोड़ों लोग पानी पीते है। इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वह लोग भाग्यशाली है जो गंगा के किनारे बसे हैं। इसलिए इसके किनारे बसे लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है कि इसे साफ व स्वच्छ रखें। इस अवसर पर बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि घर के कूड़े और कचरे को गंगा के किनारे फेकने के बजाय उसे एक जगह एकत्रित कर सही तरीके से निस्तारण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद आदतों की न सिर्फ जानकारी दी जानी चाहिए अपितु नियमित अभ्यास भी कराया जाना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राएं इन्हें अपने जीवन में अपना सकें और परिवार व समुदाय में स्वच्छ परिवेश विकसित करने में अपना योगदान दे सकें। पर्यावरण की स्वच्छता व सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार से ही आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *