महाकुंभ मेले के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, मेलाधिकारी प्रभारी ललित नारायण मिश्र ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिद्वार । महाकुम्भ मेला-2021 में होने वाले कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए । यह निर्देश प्रभारी मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने मेला नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिया। कुम्भ कार्यों में होने वाले कार्यों में गुणवत्ता एवं मानक स्थापित करने के उद्देश्य में बुलाई बैठक में श्री मिश्रा ने हरिहरानन्द घाट में सिंचाई विभाग के कार्य मानक के विपरीत पाये जाने पर संबन्धित ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया। हरिहरानंद घाट में कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। गुणवत्ता परीक्षण के लिए उप मेलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने तकनीकी सेल के सहायक अभियंता अनंत सैनी के साथ निरीक्षण कर उक्त कार्य को रूकवाया था। परन्तु रात्रि में पुनः ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया था। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के स्थाई, अस्थाई कार्य स्थलों पर अभियंता मौजूद रहें तथा थर्डपार्टी कन्ट्रोल हेतु सम्बन्धित संस्थान को नामित करा लिया जाए। सभी प्रकार के काॅपी के पत्रावली एवं कागजों के लिए टेण्डर पूर्व एवं पश्चात मेलाधिष्ठान में स्थापित आडिट सेल से परीक्षण कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उप मेलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान, तकनीकी सेल अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, अधिशासी अभियंता सिंचाई पुरूषोतम ,नोडल अधिकारी सूचना मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *