रुडकी और नारसन ब्लॉक के परिसीमन पर मात्र आज हो सकती है आपत्ति, गठित समिति 25 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य आपत्तियों पर सुनवाई करेंगी

हरिद्वार। रुड़की और नारसन ब्लॉक के परिसीमन की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिस पर बुधवार यानी 24 फरवरी को 1 दिन का ही आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया है। दोनों ब्लॉक क्षेत्र के जिन लोगों को भी आपत्ति दर्ज करानी है वह बुधवार को आपत्ति दर्ज करा सकता है इसके बाद शासन द्वारा गठित समिति 25 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य आपत्तियों पर सुनवाई करेगी। अनंतिम सूची रुड़की और नारसन ब्लॉक पर चस्पा कर दी गई है साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने रुड़की और नारसन ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्र में सभी को सूचित करें कि अनंतिम सूची पर मात्र बुधवार को ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि ढंडेरा ,इमलीखेड़ा और रामपुर पाडली नगर पंचायत बनने के बाद दोनों ब्लॉक क्षेत्र के जिला और क्षेत्र पंचायत सीटों का पूर्व में किया गया परिसीमन गड़बड़ा गया था। इसीलिए दोनों ब्लॉक क्षेत्र में जिला और क्षेत्र पंचायत सीटों का दोबारा से परिसीमन किया गया है । जिसकी अनंतिम सूची मंगलवार की को चस्पा कर दी गई है। अनंतिम सूची को लेकर रुड़की और नारसन ब्लॉक क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी । सभी यह जानने की जिज्ञासा थी कि सीटों में क्या फेरबदल हुआ है। साथ ही जिले की राजनीति करने वाले लोगों की भी दोनों ब्लॉक क्षेत्र की अनंतिम सूची पर निगाह लगी हुई थी। अब संभावना जताई जा रही है कि 28 फरवरी तक जिले के सभी ब्लाक क्षेत्र की जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सीटों की फाइनल सूची जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी और शासन को भी भेज दी जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि परिसीमन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है । सभी को आपत्ति करने का अवसर दिया गया है और सुनवाई का मौका भी मिलेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *