उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने लिया श्रीमहंत नरेंद्र गिरी का आशीर्वाद, कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की, कहा समाजसेवा से ही होती है सामाजिक संगठनों की पहचान

हरिद्वार । उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद पांधी व अन्य पदाधिकारियों ने निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया ।पदाधिकारियों ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी को शाॅल व गंगाजली भेंट की। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि समाजसेवा से ही सामाजिक संगठनों की पहचान होती है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा सामाजिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है। कोरोना काल में भी महासभा के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित कर सेवा के कार्यो को प्रमुखता से किया। उन्होंने प्रमोद पांधी व प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों द्वारा श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से सामाजिक सरोकारों के मुद्दों पर चर्चा की। प्रमोद पांधी ने कहा कि सरकार को चारधाम यात्रा प्रारम्भ करनी चाहिए।उत्तराखण्डवासियों के लिए चारधाम यात्रा आय के स्रोत पर निर्भर करती है। लाॅकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से टूट चुका है। ऐसे में सरकार को गाईड लाईन के अनुसार अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं को भी यात्रा की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि सरकार के सभी आदेशों का पालन सामाजिक संगठन व व्यापारी करते चले आ रहे हैं। सरकार को भी विशेषकर व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेना चाहिए। बिजली, पानी, स्कूल की फीस व टैक्स माफ कर व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। कांवड़ यात्रा नहीं होने से हरिद्वार का आमजनमानस भी प्रभावित हुआ है। व्यापारियों को करोड़ों की हानि झेलनी पड़ी। सरकार को जल्द से जल्द व्यापारी हितों में उचित कदम उठाने चाहिए। महामंत्री राम अरोड़ा व अनिल कुमार कुमार ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *