सोशल डिस्टेंसिंग कर स्पर्श गंगा द्वारा मां गंगा की आरती की गई, विश्व से कोरोना की मुक्ति की कामना की

हरिद्वार । स्पर्श गंगा परिवार ने विश्व विख्यात मां गंगा की आरती की गई। काफी लंबे समय के बाद मां गंगा की आरती भी अनलॉक हो गई है। मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हरिद्वार स्थित घाट पर मां गंगा की आरती की गई आरती के दौरान सामाजिक दूरी का खासा ख्याल रखा गया। इस दौरान रीता चमोली ने कहा कि लगभग ढाई महीने के बाद मां गंगा की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आरती के दौरान सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन किया गया। आरती के बाद कोरोना योद्धाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। बैक प्रबधंक विक्रम चौहान ने कहा कि मां गंगा की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल रहे। आरती के दौरान सभी ने कोरोना महामारी के अंत की प्रार्थना की। इस मौके पर समाजसेवी डा. विशाल गर्ग, बैंक प्रबंधक विक्रम चौहान, कार्यक्रम संयोजक राजेश लखेरा, रीता चमोली, रेनू शर्मा, रजनी वर्मा, विमला ढोडियाल, आसु चोधरी, प्रखर सुनैना मनप्रीत, मोहित, अनिल शर्मा, रूबी, सुनैना शर्मा, भरम मातरम, साक्षी सिंह मीनाक्षी व हरिपुर कला में हर वार्ड में मनोज शर्मा उपप्रधान ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला मनोज ज़ख्मोला दीपिका शिवानी धर्मेंद् दीपमाला सूरज तिवारी विनायक गिरी मुदित गोस्वामी सुरेंद्र रावत संजय रावत आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *