आजाद नगर पनियाला रोड पर अतिक्रमण से हर समय लग रहा जाम, राहगीर हो रहे परेशान

रुड़की । आजाद नगर पनियाला रोड पर सड़क पर वाहनों की पार्किंग एवं सब्जी वालों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर रेहड़ी लगाए जाने से इस क्षेत्र में निवास करने वाली करीब 20 हजार जनसंख्या को जाम से प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है। पनियाला रोड पर आजाद नगर चौराहे से लेकर जाहरवीर गोगा जी के मंदिर तक नर्सिंग होम व दुकानों के सामने ग्राहकों द्वारा सड़क पर ही अपने वाहन पर किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस मार्ग पर गोगा माढी के पास पहले सड़क के एक किनारे पर सब्जी की रेडिया लगती थी मगर कुछ दिनों से सब्जी विक्रेता सड़क के दोनों किनारों पर रेडियो लगा रहे हैं जिससे यह मार्ग अत्यंत संकरा हो जाता है। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर अपना सामान रखा जाता है जिस कारण आजाद नगर में प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति रहती है। शाम के समय तो यहां से निकलना अत्यंत मुश्किलहो जाता है। कई बार तो एंबुलेंस तक इस जाम में फंसी रहती है। जाम के कारण महिलाओं एवं छोटे बच्चों को अत्यंत परेशानी झेलनी पड़ रही है। नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता प्रदीप त्यागी ने मुख्य नगर अधिकारी महापौर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को विगत 10 जनवरी को पत्र लिखकर उक्त समस्या से अवगत कराया था लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासी नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी,भाजपा महिला मोर्चा नेता मधु त्यागी,संचित शर्मा, डॉ नरेश चमोली,योगेश त्यागी, चंदन त्यागी, जितेंद्र पुंडीर, राजेश सैनी, विजय कौशिक,पदम सिंह, लाखन सिंह, हंसराज शर्मा, प्रिंस त्यागी, कमला बमोला, संजय प्रजापति, विकास त्यागी, गौरव त्यागी, डॉ संदीप वर्मा, डॉ प्रवीण रोड, अवनीश मोदी,अनुज त्यागी,त्रिभुवन कुमार आदि ने पुनः एसडीएम नमामि बंसल एवं नगर आयुक्त डॉक्टर नूपुर वर्मा से आजाद नगर पनियाला रोड को अतिक्रमण मुक्त कराकर जाम से राहत दिलाने की मांग की है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *