त्रिवेंद्र सरकार चट्टान की तरह अटल, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारा

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्विटर पर एक पोस्ट क्या किया कि प्रदेश के सियासी गलियारों में सत्ता परिवर्तन की हवाएं उड़ने लगी। सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है और इससे सरकार और पार्टी दोनों परेशान हैं। इस बीच विपक्ष की तरफ से भी अलग अलग बयान बाजियां हो रही हैं। उधर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर चल रही इन बातों को अफवाह करार दिया है। उनका कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार चट्टान की तरह अटल है। वैसे एक बात तो है कि इन चर्चाओं के बीच प्रदेश में अचानक सियासत भी गरमा गई है। मुन्ना सिंह चौहान के आवास पर भी काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हलचल देखने को मिली। मुन्ना सिंह चौहान ने इन सभी अटकलों को बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारा है। कहते हैं कि किसी भी बात को आसानी से फैलाने का सबसे सही रास्ता सोशल मीडिया है। उत्तराखंड में भी सोशल मीडिया के जरिए नेतृत्व परिवर्तन की हवाएं चल पड़ी। फिलहाल शांत रहिए और इस पूरी सियासी संग्राम को देखते रहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *