पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा स्वदेशी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को देहरादून के सीएमआई अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत भी मौजूद रही। उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं । उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया। प्रदेश में बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत, 36 संक्रमित मिले प्रदेश में बुधवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 36 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 97480 हो गई है। जबकि 600 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 1697 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 45 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 600 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *