प्रशासन पर भरोसा, कुंभ भव्य होगा: नरेंद्र गिरी, श्रीनिरंजनी अखाड़े में कुंभ मेलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से मेला व्यवस्थाओं की जानकारी ली

हरिद्वार । अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि उन्हें शासन-प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि कुंभ भव्य और दिव्य आयोजित किया जाएगा। श्रीनिरंजनी अखाड़े में कुंभ मेलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से मेला व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद श्रीमहंत ने पत्रकारों से कहा कि मेले का स्वरूप तय हो गया है। बीते शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री ने मेले के स्वरूप को लेकर बैठक की थी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि समतलीकरण का काम समाप्त हो गया है। बिजली के पोल लगा दिए गए हैं। अखाड़ा परिषद सरकार के साथ मिलकर भव्य मेला आयोजित करेगी। शासन-प्रशासन पर पूरा भरोसा है। सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक वेब सीरीज सामने आई है। यह अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसमें जो दिखाया गया है वह बर्दास्त से बाहर है। ऐसी सीरीज पर सरकार तुरंत रोक लगाए। ऐसे लोग जो इस तरह के काम कर रहे है वे अपनी हरकतों से बाज आएं। हिन्दू सनातन के खिला्फ कुछ गलत दिखाएंगे तो संत सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जनवरी में सभी काम समाप्त कर लिये जाएंगे। समतलीकरण के साथ ही बिजली के पोल व पानी की लाइनों को बिछाने का काम अंतिम चरण में है। टेंटों के टेंडर हो गए हैं। स्थायी काम पूर्ण हो गए हैं। अस्थाई अव्यवस्थाओं काम भी अंतिम चरण में चला हुआ हुआ है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *