झबरेड़ा पुलिस ने 8 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे

रुड़की । झबरेड़ा पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों पर गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि थाना झबरेड़ा में 30 जनवरी सोनू पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम बुड़पुर नूरपुर व 3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच मंगलौर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र रावत द्वारा की जा रही थी। एसपी देहात ने बताया वर्तमान में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों के नाम सोनू पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम बूड़पुर नूरपुर और शुभम पुत्र अरविंद निवासी ग्राम बूड़पुर नूरपुर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लाइक समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत, चिंतामणि सकलानी, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, जितेंद्र ध्यानी, विक्रम सिंह, प्रदीप रौथाण, नरेश चंद्र, शिवकुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *