लक्सर के बसेड़ा गांव में हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, एसपी देहात स्वप्न किशोर ने किया खुलासा

रुड़की । बसेड़ा में एक युवक की हत्या व दूसरे पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। जबकि हत्या के प्रमुख आरोपी दो भाईयों सहित तीन अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। पुलिस जल्दी ही उनकी भी गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है। शुक्रवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बसेड़ा गांव में शिवपाल व राजेश के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में 21 दिसंबर को शिवपाल व उसके साथियों ने बाइक पर जा रहे राजेश के बेटे दिक्षित व उसके ममेरे भाई आशीष उर्फ जैकी को गोली मार दी थी। इस घटना में आशीष की मौत हो गई थी, जबकि दिक्षित अस्पताल में है। राजेश की तहरीर पर शिवपाल, उसके भाई अर्जुन पुत्रगण चुन्नीलाल के अलावा गांव के राजू पुत्र नेत्रपाल, मैनपाल पुत्र घसीटा व राहुल पुत्र ओमवीर के खिलाफ साजिश रचकर हत्या करने व जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया कि इनमें से दो आरोपी मैनपाल व राजू सीधड़ू से सेठपुर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मुर्गी फार्म में छिपे हुए थे। मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली की पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। उनके पास से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हो सका है।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, संजय रावत, बुद्धिसिंह पंवार तथा सिपाही गंगासिंह, नारायण सिंह व मनोज मलिक शामिल थे। बताया कि फरार चल रहे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *