ज्वालापुर पुलिस ने महिला से चैन लूटने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने तमंचे के बल पर घटना को दिया था अंजाम

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने गोविंदपुरी घाट के पास महिला से चैन लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताने की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस आदेश पर और पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन पर एवं ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी के नेतृत्व में चैन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर टीम का गठन किया था। इसके बाद आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी से हुई चैन लूट की घटना के बाद खुलासा करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। उन्होंने बताया कि हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई चैन और बाइक बरामद की है। अभय प्रताप ने बताया कि बताया कि बीते दिनों कनखल निवासी महिला से चेन स्नेचिंग हुई थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सराय एक्कड़ खुर्द से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इस्लाम पुत्र असलम निवासी पथरी और उस्मान पुत्र यूसुफ निवासी मंडी सहारनपुर बताया है। आरोपियों ने चैन लूट की घटना और बाइक चोरी की घटना कबूली है। बता दें कि आरोपियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के दूधाधारी चौक के पास से वाइट कलर की अपाचे बाइक चुराई थी और उसके बाद उन्होंने चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही चैन लूट की घटना के बाद लोगों का कहना था कि आरोपियों ने तमंचे के बल पर घटना को अंजाम दिया है जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *