ज्वालापुर पुलिस ने 6 लाख रूपए के गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कई पुलिस टीमों का किया गया गठन

हरिद्वार । मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 226 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बरामद गांजे की कीमत 6 लाख रूपए है। कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है।ज्वालापुर क्षेत्र में तस्करों द्वारा गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना पर रेल चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में तस्करों की धरपकड़ के लिए टीम को रवाना किया गया। सूचना के आधार पर लाल पुल के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आ रहे दो व्यक्तियों ने वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो पकड़ लिया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक के कट्टे से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सोमपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशाबा सदात जिला अमरोहा यूपी तथा भुवनेश उर्फ शानू निवासी कस्बा टुण्डला थाना टुण्डला जिला फिरोजाबाद यूपी बताए। दोनो आरोपी हाल मे रावली महदूद में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा उन्हें रोशनाबाद निवासी शौकीन से प्राप्त हुआ है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी शौकीन की तलाश में जुट गयी है। तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटरसाईकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी, रेल चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई उमेश कुमार, कांस्टेबल निर्मल सिंह, महेंद्र सिंह, अमित गौड़ शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *