रुड़की के गणेशपुर में बारिश के कारण धंस गए दो मकान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण, कहा पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद करेगा प्रशासन

रुड़की । शाम हुई तेज बारिश के बाद रुड़की के गणेशपुर में दो मकान नीचे की ओर धंस गए हैं एहतियात के तौर पर घरों में रहने लोग वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया। वही जेसीबी के सहारे भवन को फिलहाल सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है। रुड़की के गणेशपुर में गत वर्ष अगस्त माह के महीने में सीवर लाइन का चैंबर ढकने के कारण चार मकानों में दरार आ गई थी एहतियात के तौर पर इन मकानों को खाली करवा दिया गया था वही विधायक प्रदीप बत्रा ने एडीबी की ओर से क्षतिग्रस्त मकानों का निर्माण करवाया था अब एक बार फिर गुरुवार शाम हुई बारिश के बाद उसी स्थान पर फिर से दो मकान नीचे की ओर धंस गए। देखे हुए मकानों को देख आसपास अफरा-तफरी मच गई वही एहतियात के तौर पर घरों के अंदर रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया वही मौके पर जेसीबी लाकर उसके सहारे मकानों को गिरने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही गणेश चौक से पनियाला रोड जाने वाले मार्ग को भी फिलहाल एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। आपको बता दे कि एडीबी द्वारा शहर में किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर शहर के लोगों ने पहले भी कई बार सवाल उठाए थे सड़कों में बनाए गए सीवर लाइन के अधिकतर चेंबर में प्लास्टर ना होने का मामला कई बार सामने आ चुके हैं। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। कहा कि जांच कर मकान धंसने का कारण जाना जायेगा। जांच में अनियमितताएं पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से मकान धंसने वाले लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *