खेड़ी खुर्द गांव में चार हत्याओं के दो और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक तमंचा बरामद, छह लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी हैं पुलिस

हरिद्वार । खेड़ी खुर्द गांव में चार हत्याओं के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा बरामद कर लिया। मेडिकल के बाद दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जेल भेज दिया गया है। मामले में 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जिनमें से पुलिस छह लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है।छह मई की सुबह खेड़ी गांव के कुछ लोग बीमारी से मरी एक बुजुर्ग महिला का शव दफनाकर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजिशन उन पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में गोली लगने से शहजान उर्फ कालू हुसैन पुत्र तैमूर व कैफ की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अुजुर्ग नजीर की दो दिन बाद अस्पताल में मौत हुई थी। मामले में मृतक पक्ष के युनुस ने गांव के ही 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपियों में से जुल्फिकार पुत्र मनसब, आस मोहम्मद पुत्र ताहिर, आबुल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद, फरीद पुत्र जमशेद, जावेद पुत्र खीजर और जावेद पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने के बाद तभी जेल भेज दिया था। बाकी आरोपी फरार चल रहे थे। बीती रात पुलिस ने आरोपियों में से इंतजार पुत्र मनसब अली और उसके बेटे इकरार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने दोनों को विशेष मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों को जेल भेज दिया है। विवेचक कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में गंभीरता से विवेचना की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश में भी दो टीमें लगाई गई हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *