उत्‍तराखंड में सामने आए कोरोना के दो नए मामले, 50 पहुंची कुल संख्‍या

देहरादून । उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा नहीं थम रहा। रविवार को भी दो नए मामले सामने आए हैं। इस में एक मरीजा एम्‍स ऋषिकेश का नर्सिंग स्‍टाफ है, जबकि दूसरा मरीज दून महिला अस्‍पताल में भर्ती आजाद कॉलोनी की महीला है। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 50 हो चुके हैं, जिनमें 26 स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनमें हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में भर्ती एक मरीज शुक्रवार को डिस्चार्ज हुआ है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रदेश से अब तक कुल 5194 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें 4423 की रिपोर्ट निगेटिव और 48 पॉजीटिव आई हैं। 411 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। इधर, शनिवार को 153 और सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें सबसे अधिक 72 सैंपल ऊधमसिंह नगर से हैं। जबकि देहरादून से 49, हरिद्वार ने नौ, नैनीताल से आठ और उत्तरकाशी से चार सैंपल भेजे गए। प्राइवेट लैब में भी 11 सैंपलों की जांच होनी है। हल्द्वानी एवं एम्स ऋषिकेश के बाद दून मेडिकल कॉलेज की लैब में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है। बता दें, अभी तक एम्स व हल्द्वानी के अलावा दून की एक निजी लैब में ही सैंपलों की जांच हो रही थी। दून मेडिकल कॉलेज में पिछले सप्ताह से लैब संचालन के लिए सरकारी स्तर पर तेजी देखी जा रही थी। इसी क्रम में आइसीएमआर की मंजूरी के बाद अब जांच का काम शुरू हो गया। पहले दिन यहां दस सैंपल की जांच की गई। जिसे रविवार से बढ़ाया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *