टाटवाला के जंगल से भैंस चोरी करने के मामले में लकसर के दो लोग गिरफ्तार, कब्जे से 2 भैंस तथा नकदी बरामद

हरिद्वार । थाना श्यामपुर पुलिस ने टाटवाला के जंगल से भैंस चोरी करने के मामले में लकसर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 भैंस तथा नकदी बरामद हुई हैं। दो आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि टाटवाला निवासी जहूर ने जंगल से उसकी 11 भैंस चोरी कर लिए जाने के संबंध में रिपार्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीमों को चोरी की गयी भैंसों की बरामदगी तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया।जांच पड़ताल के दौरान चोरी की गयी भैसों के लकसर क्षेत्र में बेगमपुल के पास देखे जाने का पता चला। मौके पर पूछताछ करने पर पता चला कि भैंसों को छोटे हाथी में लादकर मुटकाबाद ले जा गया है। इस पर छोटा हाथी चलाने वाले शौकीन से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि एक व्यक्ति ने भैंसे मुटकाबाद छोड़ने के लिए उसका छोटा हाथी बुक किया था। शौकीन की निशानदेही पर पुलिस उस घेर में पहुंची जहां भैसे पहुंचायी गयी थी। मौके पर मिले नीटू उर्फ राजेंद्र तथा अवधेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि अपने दो अन्य साथियों मधु और शेर सिंह के साथ मिलकर भैंस चोरी की थी। मौके से दो भैंस बरामद हुई। थाना अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि मधु और शेर सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई गजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल मनमोहन सैनी, राजवीर, अजय बिष्ट, मोहन रावत आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *