नगर निगम रुड़की में हंगामा, मेयर पर पार्षदों को पिटवाने के लिए गुंडे बुलाने का आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस

रुड़की । रुड़की नगर निगम में आज एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाए हैं कि मेयर ने पार्षदों को पिटवाने के लिए नगर निगम में बदमाश बुलाए हैं। वही मेयर गौरव गोयल ने अपने ऊपर लगे आरोप निराधार बताए हैं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातें उनके स्वभाव में नहीं है उन्होंने कहा कि पार्षदों ने ही उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। जानकारी के अनुसार आज नगर निगम सभागार में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी जिसमें मेयर और पार्षदों के अलावा नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधि शामिल थे बताया गया है कि उक्त बैठक में पार्षद नीतिन त्यागी ने मेयर से सवाल किया कि गत वर्ष निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मेयर के भाई को क्यों सम्मानित किया गया था मेयर ने जबाब दिया कि उनके भाई ने कोरोनकाल में करीब पांच लाख की सामग्री बांटी थी लेकिन मेयर और पार्षदों के बीच संवाद पूरा हो पाता तब तक भाजपा की एक नेत्री पार्षदों पर भड़क गई और उन्होंने पार्षदों पर आरोप लगाए कि वह जबरन मेयर को घेरने का प्रयास करते हैं दोनो पक्षों के बीच हुई बहस के बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न कर दी गई। वैठक के बाद पार्षद किसी कार्य से नगर आयुक्त के कक्ष में चले गए। पार्षदों के अनुसार जब वह नगर आयुक्त कक्ष से बाहर निकले तो कुछ युवक निगम परिसर में खड़े थे जानकारी करने पर पता लगा कि वह मेयर द्वारा बुलाये गए हैं। पार्षदों की माने तो उक्त युवक पार्षदों को पीटने के लिए बुलाये गए थे। इसके बाद भड़के पार्षद मेयर कक्ष में चले गए और वहां मेयर पर जमकर बरस पड़े। दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई तभी हंगामे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पार्षदों को शांत किया। पार्षद नितिन त्यागी ने बताया कि निगम परिसर में जो युवक आए थे पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करें कि वह किसके द्वारा बुलाए गए थे और किस कार्य से आए थे सच सबके सामने आ जाएगा उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पार्षद पुलिस को तहरीर भी देंगे। वहीं इस सम्बंध में मेयर गौरव ग़ोयल का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी जहां पार्षदों और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सावित्री मंगला के बीच कुछ कहासुनी हुई है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोई युवक नही बुलाये गए ऐसा करना उनके स्वभाव में नही है मेयर के अनुसार पार्षदों ने उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *