महाकुंभ आयोजन के लिए मिले बजट पर श्वेत पत्र जारी करें सरकार, महंत शिवमपुरी त्रिकालदर्शी महाराज ने की मांग, कहा बजट का सदुपयोग किया जाना चाहिए

हरिद्वार । महंत शिवमपुरी त्रिकालदर्शी महाराज ने महाकुंभ आयोजन के लिए मिले बजट पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान त्रिकालदर्शी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले के आयोजन के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं व संतों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिया बजट से खर्च की गयी राशि पर प्रदेश सरकार को श्वेत पत्र जारी कर जनता को जानकारी देने की मांग करते हुए बजट का सद्पयोग किया जाना चाहिए। कुंभ मेला शुरू होने में समय कम रह गया है। ऐसे में बजट को ठिकाने लगाने के लिए लीपापोती की जा सकती है। सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कुंभ व अर्द्धकुंभ के आयोजन के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करया जाता है।इसके बावजूद हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाओं का अभाव आज भी बना हुआ है। सड़कों की हालत बेहद खराब है। स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार अभाव बना हुआ है। यदि बजट को ईमानदारी के साथ खर्च किया जाए तो कुंभनगरी हरिद्वार की कायापलट हो सकती है। स्थायी निर्माण कर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को लंबे समय तक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं। प्रत्येक कुंभ व अर्द्धकुंभ आयोजन के लिए भारी भरकम बजट जारी होने के बावजूद भी धर्मनगरी में सुविधाओं का अभाव संदेह उत्पन्न करता है। त्रिकालदर्शी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेले का आयोजन नजदीक है। लेकिन अब तक हाईवे निर्माण पूरा नहीं हो पाना मेला प्रशासन की लापरवाही को दर्शा रहा है। फ्लाईओवर निर्माण अधूरे हैं। जिन कारणों से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। भारतीय संस्कृति व सनातन परंपराओं का अद्भूत संगम महाकुंभ मेले में देखने को मिलेगा। सरकार को कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करने चाहिए। खर्च की गयी बजट राशि पर श्वेत पत्र जारी कर भ्रष्टाचार मुक्ति का संदेश देना चाहिए। साथ ही कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *