उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई रुड़की की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श

रुड़की । उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई रुड़की के आगामी त्रैवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए एक आवश्यक खुली बैठक कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 गणेशपुर रआयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष फैयाज और संचालन ब्लॉक मंत्री पंकज विश्नोई द्वारा किया गया। ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैनी द्वारा गत वर्षों के संगठन के आय व व्यय का ब्यौरा सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों द्वारा संगठन के आय व्यय पर अपना अनुमोदन दिया गया। मनमोहन शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को संगठन की एकता बनाये रखने के लिए उन्हें व अन्य समस्त पदाधिकारियों को अपार समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान जो जो कार्य पूरे हुए है उनका ब्यौरा भी सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया और शिक्षको से अपील की जो भी शिक्षक हम लोगो का भविष्य में प्रतिनिधित्व करेंगे हम सभी उनका तन, मन धन से समर्थन करेंगे। संगठन के आह्वान पर हमेशा संगठन के परचम को हमेशा लहराते रहेंगे। कोविड संक्रमण को देखते हुए भौतिक बैठक में एक साथ ज्यादा भीड़ न हो इसलिए जहाँ ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन/निर्वाचन के विषय पर शिक्षक क्या चाहते है यह जानने के लिए शिक्षको को संगठन के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप का प्लेटफार्म भी दिया गया वही भौतिक बैठक के माध्यम से भी अपने विचार रखने को कहा गया। संगठन सदस्यो द्वारा बड़ी संख्या ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों माध्यमो का प्रयोग कर निर्वाचन के सम्बंध में अपने खुले विचार रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से 100 से भी अधिक शिक्षको द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, ब्लॉक मंत्री पंकज विश्नोई, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी के कार्यो से सन्तुष्ट होते हुए आगे भी इसी कार्यकरिणी को बढ़ाने की बात सार्वजनिक रूप से कही गई। जिसका अन्य शिक्षको द्वारा भी समर्थन किया गया। बैठक में दिनेश कुमार, देवेन्द्र चौधरी, हमेंत ध्यानी, संगीता मित्तल आदि शिक्षको द्वारा भी वर्तमान ब्लॉक कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, ब्लॉक मंत्री पंकज विश्नोई, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी के कार्यो से सन्तुष्ट होते हुए आगे भी इसी कार्यकरिणी को बढ़ाने की बात कही गई। जिसका अन्य शिक्षको द्वारा भी समर्थन किया गया।
नाजिर हुसैन, अँजेश कुमार ने ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मुनीश यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। सभा मे सभी ने यह विचार व्यक्त किया कि हमे सहमति के आधार पर ही आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षक संगठन में मतदान की स्थिति न बने ऐसा सभी को विचार करना चाहिए। इसी दौरान जिला महामंत्री जिंतेंद्र चौधरी ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन की एकजुटता को बनाये रख आम सहमति से निर्वाचन प्रक्रिया पूरे किए जाने की बात कही। अंत मे सभा की अध्यक्षता कर रहे फैय्याज द्वारा ब्लॉक निर्वाचन से पूर्व आम सहमति बनाने, सभी को किसी भी पद पर अपना खुला दावा रखने के लिए खुला मंच देने के रुड़की ब्लॉक कार्यकरिणी की तारीफ की। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत सशक्त बनाने पर बल दिया और शिक्षको ब्लॉक संगठन के माध्यम से मिली सफ़लतो पर बधाई दी। उन्होंने संगठन की एकता, अखंडता, आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील सभी से की। कहा कि सदन मे उपस्थित व सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए विचारों के अनुसार बहुत अधिक संख्या में शिक्षको ने वर्तमान ब्लॉक कार्यकरिणी के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, ब्लॉक मंत्री पंकज विश्नोई, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी को ही आगे भी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री कोषाध्यक्ष का दायित्व सौपने की बात कही है। सदन का बहुमत वर्तमान कार्यकरिणी मनमोहन शर्मा, पंकज विश्नोई, राजेन्द्र सैनी के साथ मे है। यदि इसके बावूजद भी कोई इससे सहमत नही है तो वह संगठन के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन लड़ने के स्वतंत्र है। बैठक के दौरान नरेश राजा, दीपक गुप्ता, अजय पुंडीर, हमेंत ध्यानी, नूर आलम, इशरत जमाल, हेमा भारद्वाज, अल्पना जैन, उमा रानी, रीता रानी, संजय शर्मा, पूरण यादव, अनुज जिंदल, सुबोध शर्मा, चरण सिंह, दिनेश कुमार, देवदत्त, महिपाल, पवन कुमार, अनुराधा, सुशीला सैनी, वंदना चांदना किरण राय, प्रदीप मिश्रा, शलभ जैन, सरिता गोयल, संगीता, दिनेश कुमार, नसीम, तालिब, फरमान, अमित गोयल, अंजू, रविंद्र, राजीव यशवीर आदि शिक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *