आमजन का वैक्सीनेशन,टेस्टिंग और जरूरतमंदों की हो रही मदद, शहर विधायक प्रदीप बत्रा और डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल जरूरतमंदों की निरंतर कर रहे हैं सहायता

रुड़की। सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में संचालित केयर सेंटर में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के साथ ही जरूरतमंदों की मदद जारी है। जिन लोगों को सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत है, ऐसे बुजुर्गों को घर से यहां पर लाकर उनका वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराई जा रही है।शहर विधायक प्रदीप बत्रा और डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल जरूरतमंदों की निरंतर मदद कर रहे हैं। उनके द्वारा आयुष किट वितरित की जा रही है और जरूरतमंदों तक मास्क व सैनिटाइज पहुंचाया जा रहा है। कोरोना संकटकाल में जिन लोगों को के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया, उन्हें भी विभिन्न तरीकों से मदद की जा रही है। जो पेरेंट्स किन्ही कारणों से बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे थे डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने उनकी भी काफी मदद की है। डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल के सेवा कार्यो की तारीफ करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव नवीन गुलाटी और रामगोपाल कंसल ने बताया है कि जब ऑक्सीजन की बहुत बड़ी किल्लत थी और यह शहर के एक अस्पताल में हादसा हो भी चुका तो तभी जानकारी मिली कि सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी मरीजों की जान खतरे में है तो तभी डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने तत्काल ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल को उपलब्ध कराएं । डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने अन्य काफी लोगों को भी इसी तरह से ऑक्सीजन के सिलेंडर ,इंजेक्शन और अन्य मेडिकल सुविधाएं अपने माध्यम से उपलब्ध कराई है । उनके द्वारा 5000 से अधिक लोगों को मास्क वितरित किए गए हैं और करीब 4000 लोगों को सैनिटाइज दिया गया है। संकटकाल में डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने काफी जरूरतमंद परिवारों को भोजन की व्यवस्था कराई गई। विधायक प्रदीप बत्रा ने डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल और स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश और आलोक गर्ग के सेवा कार्यो की सराहना की है। विधायक ने कहा है कि कोरोना संकट काल में डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल ने बहुत ही लोगों की सहायता की है। केयर सेंटर के संचालक ने भी उनका काफी सहयोग रहा है। उन्होंने कहा है कि अब पौधारोपण अभियान में भी डीपीएस के डायरेक्टर राम अग्रवाल स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश आलोक गर्ग व अन्य काफी समाजसेवियों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिलेगा। शुक्रवार को भी केयर सेंटर पर काफी लोग वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने पहुंचे। यहां पर पहुंचे सभी लोगों को मास्क सैनिटाइज और आयुष कीट दी गई। कोऑर्डिनेटर राहुल ने बताया कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन व आयुष किट वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा । विधायक प्रदीप बत्रा की ओर से निर्देशित किया गया है कि सेंटर पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *