रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा कैंप कार्यालय पर वैक्सीनेशन का कार्य तेज, शहर और देहात क्षेत्र के काफी लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे

रुड़की । गंगनहर की लेफ्ट पटरी पर स्थित रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर आयोजित निशुल्क शिविर में शहर और देहात क्षेत्र से बहुत बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे हैं। 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी लोगों को यहां पर वैक्सीन लगाई गई। विधायक प्रदीप बत्रा की देखरेख में आयोजित इस कैंप में पहुंचे लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में जैन वैक्सीन लगती रही। उन सभी का खुद हालचाल जाना और उन्हें बताया कि अपने आसपास और परिवार के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाई जाए। विधायक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन कराने का अभियान शुरू कराया है। इसीलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने गली मोहल्लों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होना चाहिए। विधायक ने सभी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति भी आगाह किया और कहा है कि हमको जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी है । स्वस्थ रहने के लिए सभी को वैक्सीनेशन कराने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है। चाहे सरकारी कार्यालयों में जाएं या फिर बाजार में एक दूसरे से दूरी जरूर बनाकर रखें । सामान खरीदने से पहले और खरीदने के बाद सैनिटाइजर जरूर करें। राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों ,शादी समारोह व अन्य खुशी के कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर किया जाए। विधायक प्रदीप बत्रा ने शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं कराई है ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। वैक्सीनेशन के लिए अधिक लोगों के पहुंचने पर विधायक ने स्टॉप भी बढ़वाया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जैसे-जैसे शिविर में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जाए उसी के साथ-साथ सुविधाएं भी में भी वृद्धि कर दी जाए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *