रुड़की में 9 सेंटरों पर लगी वैक्सीन, विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर वैक्सीनेशन कराने वालों की लंबी कतार रही

रुड़की । वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ रही है अब शहर हो या गांव सभी जगह से लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए खुद ब खुद संबंधित सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन सैंटरो की व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं। शुक्रवार को एक साथ नौ सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। को-वैक्सीन के लिए भी दो सेंटर खोल दिये गए हैं। नगर निगम के अतिरिक्त रामपुर में विधायक फुरकान के आवास पर भी वैक्सीन लगाई गई। जबकि कोविशील्ड वैक्सीन सात केंद्रों पर लगाई गई। इनमें सिविल अस्पताल रुड़की, बीएसएम इंटर कालेज, मूलराज इंटर कालेज, गांधी महिला शिल्प इंटर, पुरानी तहसील स्थित विद्यालय नंबर-14, हेल्पिंग हैंड विधायक प्रदीप बत्रा सेवा केंद्र, शिवाजी नगर शामिल हैं। सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिया गया है। वैक्सीन के लिए अब ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। सेंटर अधिक होने से क्षेत्रवासी अपने घर के समीप वाले सेंटर पर ही वैक्सीन लगवा रहे हैं। अलबत्ता,विधायक प्रदीप बत्रा के गंग नहर स्थित सेवा केंद्र पर आज भी वैक्सीनेशन कराने वालों की लंबी कतार रही। शहर व आसपास के काफी लोग सुबह ही सेवा केंद्र पर पहुंच गए जहां पर पूरे दिन वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी रहा। सेवा केंद्र पर आज 620 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। विधायक प्रदीप बत्रा ने वैक्सीनेशन कराने आए सभी लोगों से वैक्सीनेशन अभियान को लेकरजागरूकता फैलाने का आग्रह किया और कहा है कि जो भी व्यक्ति वसीम लगवा रहा है वह अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करें। सेवा केंद्र पर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा की ओर से सभी को गंगाजल वितरित किया और शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *