भगवानपुर उपजिलाधिकारी ने हबीबपुर निवादा में ग्रामीणों को किया कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक, कहा पूरी तरह से सुरक्षित हैं वैक्सीन

भगवानपुर । उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने हबीबपुर निवादा गांव में ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया।
मंगलवार को हबीबपुर निवादा गांव में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की एसडीएम ने बैठक ली। उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सिर्फ एकमात्र विकल्प है वैक्सीन लगवाना है। बिना किसी भ्रम के वैक्सीन लगवाने से खतरा न के बराबर होगा। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया जा रहा है उसमें बढ़चढ़कर भाग लेकर इस सुरक्षा कवच को लगवाएं। जिला पंचायत सदस्य सुबोध राकेश ने कहा कि फिलहाल हमें सतर्कता बनाए रखनी है। सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाना नहीं छोड़े। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *