रामपुर, पाडली और तेलीवाला को कराया गया सैनिटाइज, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद और पूर्व चेयरमैन एडवोकेट सफदर अली ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का जताया आभार

रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आज जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर रुड़की शहर से सटे रामपुर, पाडली और तेलीवाला को सैनिटाइज करा दिया है इससे ग्रामीण काफी खुश हैं और पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन एडवोकेट सफदर अली ने तीनों गांवों को सैनिटाइज कराने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का आभार व्यक्त किया है। दरअसल, रामपुर, पाडली तेलीवाला फिलहाल न तो ग्राम पंचायत है और न ही रुड़की नगर निगम का हिस्सा है । जिस कारण इन तीनों क्षेत्रों में सैनिटाइज नहीं हो पाया था। इससे यहां के नागरिकों की चिंता बढ़ी हुई थी कि सैनिटाइज ना होने से कहीं कोरोनावायरस का असर ना दिखने लगे ।इस बारे में एडवोकेट सफदर अली ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा से बातचीत की और उनसे आग्रह किया कि उनके तीनों गांव में को सैनिटाइज कराया जाए। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने जनहित को देखते हुए तुरंत जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए और आज ही यह कार्य पूर्ण करा दिया गया। जिला पंचायत की ओर से और भी बहुत सारे गांव सैनिटाइज कराए जा चुके हैं। जिस दिन से लॉक डाउन शुरू हुआ था तभी से जिला पंचायत की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज का कार्य कराए में लगी है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की ओर से जरूरतमंद को राशन की किट भी वितरित की जा रही है और तैयार खाने के पैकेट भी वितरित कराए जा रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *