भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार 31 जुलाई को आयोजित करेंगी वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक होंगे मुख्य अतिथि

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक और पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि प्रतिवर्ष हरिद्वार विधानसभा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष कुछ बदलाव किया गया है इस बार कोरोना महामारी के कारण रक्षा सूत्र का कार्यक्रम बहनों को एक स्थान पर एकत्र ना करके वर्चुअल होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरिद्वार विधायक और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का उद्बोधन और आशीर्वचन बहनों को प्राप्त होगा हरिद्वार विधानसभा की सभी बहने सोशल मीडिया और एक एप्प के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगी अपने एंड्रॉयड फोन के माध्यम से ही उनके संबोधन को सुनेंगी कार्यक्रम में उपस्थित कुछ प्रमुख महिला मोर्चा की पदाधिकारी ही शहरी विकास मंत्री को राखी बांधेंगी और शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करेंगी शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक भी इसी वर्चुअल रक्षा सूत्र कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ी सभी बहनों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक कन्हैया खेवरिया ने बताया कि जल्दी आगामी दिनों में हरिद्वार विधानसभा के तीनों मंडलों में इस कार्यक्रम की तैयारी बैठकर भी आयोजित की जाएंगी आज की बैठक में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता राजकुमार अरोड़ा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीना राजपूत पूनम मखीजा और पारुल चौहान उपस्थित रही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *