शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर, होटल एसोसिएशन हरिद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी की भेंट, बाज़ारों को साप्ताहिक रूप से सैनिटाइज कराने की मांग की

हरिद्वार । शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर व होटल एसोसिएशन हरिद्वार के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सी0रविशंकर से भेंट की। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि आज की शिष्टाचार भेंट मे सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय को श्रेष्ठ कोरोना योद्धा के रूप मे सम्मानित कर कुशल संचालन के लिए आभार प्रकट किया, उसके उपरांत कुछ बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ।बाज़ारों मे सरकारी दिशा निर्देशों, सामाजिक दूरी का पालन ओर अधिक दृढ़ता पूर्वक कराया जाए क्यूंकि जो मेहनत शासन प्रशासन व सेवा संस्थाओ द्वारा लम्बे समय तक की गयी वो कुछ लोगों की लापरवाही के कारण व्यर्थ न जाए। जिलाधिकारी महोदय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बाज़ारों को साप्ताहिक रूप से सैनिटाइज कराने की मांग रखी, जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने शासन से अनुमति लेकर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। होम क्वारंटीन के विषय मे पूछने पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि हरिद्वार मे रहने वाले व्यक्ति यदि कहीं बाहर से आते है तो उसके लिए शीघ्र ही एक सिस्टम ऐसा बनाया जायेगा कि बॉर्डर पर अपडेट होते उसकी सारी जानकारी नगर निगम, चिकित्सा विभाग, पार्षद, आंगबाड़ी कार्यकर्ती के पास स्वतः ही आ जाएगी जिससे उस व्यक्ति को होम क्वारंटीन करने मे आसानी हो जाएगी। नव दुर्गा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि धींगड़ा व महामंत्री प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी महोदय को व्यापार मंडल द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के विषय मे अवगत कराया, सरकारी दिशा निर्देश लिखी फ्लेक्स देखकर जिलाधिकारी महोदय ने कार्य की बहुत सराहना की व एक फ्लेक्स जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पर भी लगाई गयी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व महामंत्री मिंटू पंजवानी ने जिलाधिकारी महोदय से अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले यात्रीगण को 2 दिन के लिए होटल में रुकने की सुविधा देने की मांग की व साथ साथ जो लोग व्यापारिक अथवा ओद्योगिक उद्देश्य से हरिद्वार आ रहे है उनको 7 दिन की न्यूनतम समयावधि के स्थान पर 3 दिन होटल अथवा धर्मशाला मे रुकने की अनुमति प्रदान करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शीघ्र ही शासन से वार्ता कर इस विषय मे व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया । आज की इस बैठक के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल भी उपस्थित थीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *