विवेकानंद शाखा रुड़की ने शुरू किया पौधारोपण अभियान, हरा भरा होगा गंगनहर क्षेत्र

रुड़की । विवेकानंद शाखा रुड़की के द्वारा गंगनहर के अगल-बगल के क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। प्रकृति मित्रों का कहना है कि पौधारोपण का यह अभियान सराहनीय है और निश्चित रूप से अन्य लोग भी इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में पौधारोपण करेंगे । क्योंकि पिछले दिनों ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई । पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ना मिलने से कुछ लोगों की जान भी गई । आने वाले समय में भी पर्याप्त मात्रा में नेचुरल ऑक्सीजन तभी मिल सकेगी जब हम सब अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। स्वामी विवेकानंद शाखा से जुड़े आकाश गोयल ,नीरज अग्रवाल आदि ने यह पौधारोपण अभियान शुरू किया है। धीरे धीरे कर उनके साथ इस अभियान में शहर व आसपास के क्षेत्र के काफी लोग जुड़ते जा रहे हैं।समाजसेवी अजय त्यागी और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के रामगोपाल कंसल व भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद शाखा के सदस्यों ने पौधारोपण के लिए बहुत ही अच्छी जगह का चयन किया है । उनका कहना है कि गंग नहर के अगल-बगल जो भूमि खाली पड़ी हुई है। यहां लगाए गए पौधे निश्चित रूप से वृक्ष बन कर तैयार होंगे । क्योंकि यहां पर पहले भी बहुत अधिक वृक्ष हुआ करते थे और अब भी अधिक से अधिक पौधारोपण कर यह क्षेत्र ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित हो जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान की तारीफ की है और उन्होंने कहा कि पेड़ इंसान की जरूरत है इसीलिए सभी को वृक्ष तैयार करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान को वह हर स्तर पर सहयोग करेंगे ताकि पौधारोपण अभियान निरंतर गति बनाए रखें। केएलडीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सैनी ने कहा है कि पौधारोपण अभियान जरूरी है स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा पौधारोपण अभियान शुरू कर एक अच्छी पहल की है इससे सभी को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि केएलडीएवी कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी भी पौधारोपण अभियान में भागीदारी करेंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *