वोटरों ने ईवीएम के साथ फोटो खींच की वायरल, दो वोटर्स के खिलाफ केस दर्ज, शाम तक सोशल मीडिया में जमकर होते रहे फोटो वायरल

देहरादून । हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थकों ने ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। मामले में एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर दोनों समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चुनाव सैल सोशल मीडिया पर नजर बनाई हुई है। विधानसभा सभा चुनाव में वोट देने के बाद ईएवीएम मशीन के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का सिलसिला इस बार भी देखने को मिला। हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव स्थित एक बूथ में एक भाजपा समर्थक कमल के फूल पर बटन दबाते दिखा तो दूसरी ओर लालकुआं विस के दौलतपुर पोलिंग बूथ में एक समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी को वोट डालते दिखाई दिया। यह फोटो कुछ ही पल में अधिकारियों तक पहुंच गया। जल्द हरकत में आए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन पर सोशल मीडिया से फोटो डिलीट करवा दिए गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। बावजूद इसके ईवीएम का फोटो वायरल कर वोटरों ने कानून का उल्लंघन किया। इसके अलावा भी शाम तक सोशल मीडिया में जमकर ऐसे ही फोटो दिखाई दिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *