शीतल पर्यावरण जन जागृति समिति ने कनखल थाना अध्यक्ष का स्वागत किया, कहा लाॅकडाउन में पुलिस ने निभाई सराहनीय भूमिका

हरिद्वार । जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ कोरोना संकट में सेवा कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कनखल थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज व उनकी टीम का शीतल पर्यावरण जन जागृति समिति के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रेखा वाल्मिीकि ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लाॅकडाउन में थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज के नेतृत्व में थाने के पुलिसकर्मियों ने वारियर की भूमिका निभाते हुए जनता को सुरक्षा प्रदान करने के साथ सेवा कार्यो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कदम कदम पर कोरोना के खतरे के बावजूद पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मी दिन रात आमजन को इसके खतरे से बचाने में लगे रहे। सभी को अपने कोरोना वारियर के इस जज्बे को सलाम करते हुए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी के सहयोग व सतर्कता से ही इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है। शीतल चंचल ने पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतर्कता, सजगता व नियमों का पालन कर ही कोरोना को हराया जा सकता है। इस दौरान पुष्पा अनुरागी, प्रियव्रत अनुरागी, कौशल पाल, दीपक, नवीन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *