किसी भी क्षेत्र में पानी की निकासी अवरुद्ध नहीं होने दी जाए: नूपुर वर्मा

रुड़की। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा जल भराव वाले क्षेत्र मालवीय चौक, ईदगाह चौक, कृष्णा नगर का निरीक्षण किया गया । ईदगाह रोड पर होने वाले जल भराव के निस्तारण हेतु सरकारी अस्पताल से गुजरने वाले बंद नाले को खोलने हेतु निर्माण अनुभाग को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा कृष्णा नगर में तालाब के ओवरफ्लो से हो रहे जलभराव के निस्तारण के लिए सम्बन्धित तालाब की सफाई के लिए 4 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है । जिसमें क्षेत्रीय पार्षद व सफाई निरीक्षक शामिल किए गए हैं।इसके साथ साथ कृष्णा नगर में सेप्टिक टैंक के माध्यम से पानी की निकासी कराई गई। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि जहां पर भी जलभराव की समस्या सामने आ रही है । वहीं पर पानी की निकासी के उचित इंतजाम कराए जा रहे हैं । उन्होंने कहा है कि बारिश के दौरान कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बढ़ सकती है । इसीलिए नगर निगम प्रशासन पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है और संबंधित क्षेत्रों में नगर निगम की टीम लगाई गई है। उन्होंने जलभराव की समस्या के दौरान नागरिकों से भी नगर निगम प्रशासन का सहयोग किए जाने की अपील की है और कहा है कि इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी पॉलिथीन नाली में न डालें अन्य कूड़ा करकट भी नाली में न डाला जाए। बारिश के दौरान यदि कूड़ा करकट और पॉलिथीन नाली में डाली जाएगी तो इससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाएगी और जलभराव की समस्या बढ़ जाएगी। निरीक्षण के दौरान
नगर आयुक्त के साथ सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार निर्माण अनुभाग से अकबर और ,पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *