नालों की सफाई न होने के चलते हुई जल भराव की स्थिति उत्पन्न: विकास तिवारी, भाजपा कार्यकर्त्ताओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने विष्णु घाट से सब्जी मण्डी तक श्रमदान कर हटाई बरसाती मिट्टी व मलवा

हरिद्वार । विगत रात्रि हुई भारी वर्षा के चलते शहर के अनेक क्षेत्र जल मग्न हो गये। नालों की सफाई न होने के कारण बिल्वकेश्वर मार्ग, ललतारौ पुल, विष्णु घाट, सब्जी मण्डी, पत्तो वाली गली, मोती बाजार, बद्री बावला समेत अनेक क्षेत्रों में घरों व प्रतिष्ठानों में पानी व कीचड़ भर गयी। जल भराव की सूचना मिलते ही भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल बृजवासी, वरिष्ठ व्यापारी नेता डॉ. संदीप कपूर, गौरव भारद्वाज ने विष्णु घाट पर पहुंचकर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम के अधिकारियों को जल भराव की स्थिति से अवगत कराया तथा तुरन्त मौके पर जेसीबी, लोडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली बुलवाकर सफाई अभियान प्रारम्भ कराया। भाजपा कार्यकर्त्ताओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने विष्णु घाट से लेकर सब्जी मण्डी तक सफाई अभियान चलाकर नालियों से सिल्ट निकालकर उसका ढेर लगवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवाया। श्रमदान करते हुए जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि मेयर की उदासीनता के चलते आज बाजार में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। सैकड़ों दुकानों व घरों में मलवा भर गया है यदि समय रहते नालों की सफाई हो जाती है तो आज शहर की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। विकास तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्वयं जून माह में ज्ञापन देकर नालों की सफाई की मांग की थी तब मेयरपति ने सफाई कराये गये नालों की सूची जारी की थी। यदि नालों की सफाई हुई तो जल भराव की स्थिति क्यों उत्पन्न हुई इसका जवाब मेयर व उनके पति को शहर की जनता को देना होगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय से वार्ता हुई है वह कल भाजपा पार्षदों व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता करेंगे । भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अप्रैल माह से वह निरन्तर नालों की सफाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बोर्ड की बैठक व अनेक बार पत्र देकर नालों की सफाई की मांग की थी। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आधा बरसाती सीजन बीत चुका है, उनके वार्ड में एक भी नाले की सफाई मेयर ने नहीं करायी है। इससे साबित होता है कि मेयर व उनके पति की रूचि शहर की सफाई को दुरूस्त करने में नहीं अपितु राजनीतिक नौटंकी करने में अधिक है। आज भाजपा कार्यकर्त्ताओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को मलबा हटने के लिए सफाई अभियान चलाना पड़ा है जिससे साबित होता है कि मेयर महोदया ने नालों की सफाई की जो सूची जारी की थी वह फर्जी व मनगढ़त थी। प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में नालों की सफाई के टेण्डर किये जाते थे तथा मई से लेकर अगस्त तक चार माह तक निरन्तर नालों की सफाई होती थी। शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी व महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि मेयर की संवेदनहीनता के कारण हरिद्वार का व्यापारी त्रस्त है। कोरोना महामारी के चलते व्यापार पहले ही चौपट हो गया है और अब प्रत्येक बरसात के पश्चात दुकानों में मलबा व पानी आने के कारण व्यापारी बदहाल स्थिति में पहुंच गये हैं। पार्षद विनित जौली व भाजपा नेता गौरव भारद्वाज ने कहा कि मेयर पति को खुद नाले में उतरने के स्थान पर मेयर महोदया को अपने चंगुल से मुक्त करना होगा जिससे वह निर्भिक होकर शहरहित में निर्णय ले सकें। मेयर महोदया को स्पष्ट करना होगा कि किस दवाब में उन्होंने इस वर्ष नालों की सफाई के टेण्डर नहीं किए । भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील गुड्डू ने भी मौके पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के सफाई अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मेयर अनीता शर्मा नगर निगम संचालन में अक्षम साबित हुई है। सफाई व्यवस्था हो अथवा पथ प्रकाश व्यवस्था दोनों ही ठप्प पड़ी है। अपने पति के दवाब के कारण वह शहरहित का कोई कार्य नहीं कर पा रही है। समूचा भाजपा पार्षद दल व्यापारियों के साथ खड़ा है।
मण्डी समिति के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा ने कहा कि मेयर अनीता शर्मा अपने पति की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का शिकार हो गयी है। शहरहित में कार्य करने के स्थान पर दोनों पति-पत्नि राजनीतिक नौटंकी में व्यस्त हैं। हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्त्ता व व्यापारी साथी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोती बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सचेन्द्र झा ने कहा कि अनेक बार शिकायत करने पर भी भूरे की खोल तथा मंसा देवी से आने वाले नालों की सफाई नहीं करायी गयी जिसका खामियाजा शहर के व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से गौरव भारद्वाज, पार्षद नितिन माणा, सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, आदित्य झा, शिवम ठाकुर, सन्नी पंवार, नागेश वर्मा, रवि सागर, सुमित श्रीकुंज, विशाल गुप्ता समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता व व्यापारी बन्धु शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *