अमेठी में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले – हम गोमाता को कटने नहीं देंगे, गाय पालने वाले को हर महीने 1 हजार रुपए देंगे

अमेठी । यूपी में एक तरफ जहां आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ पांचवी दौर के चुनाव के लिए प्रदेश में धुआंधार रैली जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गोकशी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि गौ माता को कटने नहीं देंगे। अवैध बूचड़खाने को घूमने नहीं देंगे, लेकिन अन्नदाता की फसल को भी नष्ट नहीं होने देंगे। अन्नदाता की फसल की रक्षा के लिए और गौ माता की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर गौशालाएं बनाएंगे। जो किसान बेसहारा गोवंश को अपने घर में पालेगा उसे हर एक गाय के लिए 900 से 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। कहा कि 2017 से पहले जब भी राज्य में रिक्तियां होती थीं, ‘सैफई खानदान’ (परिवार) उनके लिए ‘वसूली’ (पैसा चार्ज) करता था लेकिन हमने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरी दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में राशन डबल डोज का मिल रहा है। सपा की सरकार होती तो राशन खा जाते। बसपा की सरकार होती तो बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है। 10 मार्च को सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली-दिवाली पर फ्री का सिलेंडर मिलेगा। सरकार आने के बाद 60 साल से ज्यादा महिला को यूपी परिवहन निगन की बस में टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *