गांधीजी एक युगबोधकारी प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में सदैव भारत के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे: कल्पना सैनी, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में गांधी जयंती पर वेबीनार का आयोजन

रुड़की । राष्ट्रपिता गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, रुड़की ने “गांधी जी का जीवन एवं उनकी शिक्षाएं” विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा एवं गांधी शिल्प विद्यालय इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या कल्पना सैनी ने गांधीजी के जीवन के विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों जीवन मूल्य एवं वर्तमान के संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए लगभग 1 घंटे तक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से ऑनलाइन विचार विनिमय किया। अपने संबोधन में कल्पना सैनी ने कहा कि गांधीजी एक युगबोधकारी प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में सदैव भारत के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व में सादगी एवं विचारों में पवित्रता बसी हुई थी जिसकी आज भी महती आवश्यकता है। वेबीनार के संयोजक एवं विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कल्पना सैनी के विचारों से सहमति व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गांधीजी के अवदान पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गांधी जी द्वारा मन , मस्तिष्क एवं हस्त कौशल की अवधारणा का जिक्र करते हुए आज की शिक्षा नीति में इसे शामिल करने के लिए वर्तमान सरकार की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि विद्यार्थियों को इससे बहुत लाभ होगा। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम बादल ने वेबीनार की मुख्यअतिथि एवं वक्ता कल्पना सैनी का परिचय देते हुए उन्हें एक कुशल वक्ता, समाज सेवक एवं शिक्षाविद बताया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय परिवार को उनके विचारों का लाभ मिलता रहेगा । अंग्रेजी की स्नातकोत्तर शिक्षिका प्रियंका सिंघल ने भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा इस वेबीनार में भारी संख्या में हिस्सा लेने की सराहना की तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वें आज के संदर्भ में गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारे । 11:00 बजे से 12:00 बजे तक चली इस वेबीनार में मुख्य रूप से डॉ० बी के पांडे , डॉक्टर वंदना सैनी ,श्रीमती सविता वर्मा ,श्रीमती विजया, हरीश चंद्र भट्ट , शम्स तबरेज, सौरभ सिंह, अक्षय कुमार शर्मा, श्रीमती सीमा अग्निहोत्री आदि सहित विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की ।गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने व्यक्तिगत स्तर पर प्लॉगिंग रन एवं स्वच्छता कार्यक्रमों व चित्रकला प्रतियोगिता में कोविड-19 के मानकों के अनुसार भाग लिया तथा गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *