गंगनहर कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने शहर के एंबुलेंस चालकों की बैठक ली, मरीजों से तय रेट के अनुसार ही किराया वसूलने के निर्देश दिए, कहा ऐसा न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की जाएगी कार्रवाई

रुड़की । गंगनहर कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा व सिविल हॉस्पिटल चौकी प्रभारी लोकपाल पंवार ने सिविल हॉस्पिटल में शहर के एंबुलेंस चालकों की बैठक ली। बैठक के दौरान एंबुलेंस चालकों को मरीजों से तय रेट के अनुसार ही किराया वसूलने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही। बैठक में पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस चालकों को बताया कि लगातार उन्हें मरीजों के परिजनों से शिकायत मिल रही है है कि एंबुलेंस चालक उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हम सबको मिलजुल कर ऐसी महामारी से लड़ते हुए सभी के काम आना चाहिए। एंबुलेंस के निर्धारित रेट मरीजों के तीमारदार से लेकर अपने सच्चे और ईमानदार होने का परिचय देना चाहिए। एंबुलेंस चालकों ने पुलिस को बताया कि कुछ एंबुलेंस चालक बाहर से आकर निर्धारित किए गए मूल्य से अधिक रुपये की वसूली कर रहे हैं। जिस पर कोतवाली गंग नहर के एसएसआई देवराज शर्मा ने उन्हें ऐसे एंबुलेंस चालकों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस भी एंबुलेंस पर जिला अधिकारी के द्वारा निर्धारित मूल्यों की रेट लिस्ट नहीं चस्पा होगी उस एंबुलेंस स्वामी पर कालाबाजारी करने की कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एंबुलेंस संचालकों ने पुलिस को अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कहते हुए बाहर से आने वाले एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई की बात कही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *