बच्चे को सहायता केंद्र में छोड़ महिलाएं कर सकेंगी कुंभ स्नान, बच्चे का ध्यान रखने के साथ पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी करेंगे केंद्र में तैनात स्वयं सेवी

हरिद्वार । कुंभ मेले में महिला श्रद्धालु अपने छोटे बच्चे को सहायता केंद्र में छोड़कर स्नान कर सकेंगी। इस दौरान केंद्र में तैनात स्वयं सेवी बच्चे का ध्यान रखने के साथ ही पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी करेंगे। इस केंद्र को कुंभ में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग लगाने जा रहा है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने योजना की सराहना की है। गुरुवार को महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम समन्वयक दुर्गा चमोली ने मेलाधिकारी दीपक रावत से सीसीआर में मुलाकात कर केंद्र स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध कराने को आवेदन पत्र दिया। अधिकारियों ने मेलाधिकारी को बताया कि इस सहायता केंद्र की प्रमुख अवधारणा चाइल्ड फ्रेंडली, जीरो चाइल्ड मिसिंग, जीरो चाइल्ड लेबर, महिला फ्रेंडली आदि है। केंद्र में छह वर्ष तक के बच्चे और महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था रहेगी। जिसमें अगर कोई महिला गंगा में स्नान करना चाहती है, तो वह अपने छह साल तक के बच्चे को इस केंद्र में रखकर कुंभ में स्नान कर सकती है। इस दौरान उनके बच्चे की पूरी देख-रेख व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था केंद्र की होगी। केंद्र में कई भाषाओं-कन्नड़, मलयालम, गुजराती आदि को जानने वाले स्वयं सेवक भी होंगे। मेलाधिकारी ने इस योजना की प्रशंसा की तथा अधिकारियों को केंद्र स्थापित करने हेतु स्थान तथा फर्नीचर आदि की सुविधायें उपलब्ध कराने का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *