धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत त्योहार, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

रुड़की । विधायक प्रदीप बत्रा के जादूगर रोड स्थित आवास पर लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके काफी सगे संबंधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम संपन्न होने के दौरान रेवड़ी और मूंगफली व पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि लोहड़ी का त्योहार किसानों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। इस दिन फसल की कटाई और बुआई का समय शुरू होता है। लोहड़ी की आग में अग्नि देव और सूर्य देव को नई फसल के तौर पर तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ आदि चीजें अर्पित की जाती हैं। किसान इन चीजों को अर्पित करते हुए दोनों देवों का आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी कृपा से फसल अच्छी होती रहे और आनी वाली फसल में कोई समस्या न हो। इस दिन लोग आग जलाकर इसके इर्द-गिर्द नाचते-गाते और खुशियां मनाते हैं। समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा है कि मान्यता के अनुसार लोहड़ी का त्योहार शीतकालीन संक्रांति के गुजरने का प्रतीक है. यही कारण है इस खास पर्व को सर्दियों के अंत का प्रतीक भी माना जाता है. लोहड़ी का ये पर्व मकर संक्रांति से ठीक एक रात पहले धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे माघी के नाम से भी जानते हैं. दरअसल चंद्र सौर विक्रमी कैलेंडर के सौर भाग के अनुसार और आमतौर पर लोहड़ी के पर्व को हमेशा ही 13 जनवरी को घरों में मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को लोहड़ी पर्व के साथी मकर सक्रांति की भी शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ी खुशी की बात है कि सब मिलजुलकर बड़े ही उत्साह के साथ दोनों पर्व को मना रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *