नगर निगम द्वारा तेजी से कराया जा रहा है नालों की सफाई व सेनेटाइजर डेंगू की दवाई का छिड़काव कार्य, मेयर गौरव गोयल ने कहा जलभराव की समस्या पर पूरा फोकस

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर में नालों की सफाई,सैनिटाइजर व डेंगू की दवाई का छिड़काव का कार्य चरम स्तर पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर में नालों की सफाई बेहतर ढंग से होने पर वर्षा का जल ज्यादा समय तक नहीं रुक पाया तथा नगरवासियों को इस समस्या से कठिनाई नहीं उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान नगर में वर्षा के जल से होने वाले नुकसान की ओर है और वह इससे निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। मेयर गौरव गोयल ने कहा क्योंकि जलभराव तथा नालों की उचित सफाई न किए जाने की समस्या नगर में दशकों को पुरानी है।पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा भी इस ओर गंभीरता पूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाने से नगर की इस समस्या को काफी जटिल हो गई है।इसमें धीरे-धीरे सुधार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।नालों की सफाई आदि के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाया गया है जो दिन-रात मेहनत करके नालों से भारी मात्रा में सिल्ट निकाल रहे हैं तथा नालों की सफाई का कार्य बेहतर ढंग से कर रहे हैं। अधिकतर नालों में सिल्ट होने के कारण जलभराव की समस्या नगर में होती रही है।उनका चुनाव पूर्व नगरवासियों से वादा किया गया था कि अगर जनता ने उनको आशीर्वाद दिया तो वह नालों की सफाई को प्राथमिकता के तौर पर करेंगे तथा विकास कार्यों में गति लाएंगे।नगर में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जाएगा एवं साफ-सफाई के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।नगरवासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।इस संबंध में निगम अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है तथा समय-समय पर कोरोनावायरस को लेकर नगर निगम के अधिकारियों एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट से भी इस विषय को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *