लक्सर पुलिस ने एक लाख की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, 26 ग्राम स्मैक बरामद, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल

लक्सर । एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस आजकल अवैध शराब व अन्य मादक द्रव्यों की धरपकड़ में लगी हुई है। बीती रात मुखबिर ने लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान का सूचना दी कि लादपुर का युवक बाहर से स्मैक लाकर आसपास के गांवों में बेचता है। साथ ही बताया कि फिलहाल वह स्मैक लाने गया था। रात में किसी समय उसे वापस गांव लौटना है। सूचना पर कोतवाल ने एसएसआई मनोज सिरोला के नेतृत्व में दरोगा नवीन पुरोहित व सिपाही रणवीर सिंह, अनिल चौहान, अमित नेगी की टीम बनाकर रात में ही सोलानी नदी के पुल पर तैनात कर दी थी। टीम रात से ही पुल से होकर आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग कर रही थी। सुबह में टीम ने आल्टो कार को रोककर पूछताछ की, पर कार सवार सही जवाब नहीं दे पाया। सख्ती से पूछने पर उसने अपने पास स्मैक होने की बात बताई। इसके बाद टीम ने सीओ बीएस चौहान को मौके पर बुलवाकर उनकी मौजूदगी में तलाशी ली तो युवक के पास से करीब एक लाख कीमत की 26 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। इसके बाद टीम उसे कोतवाली लाई और मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल चौहान ने बताया कि आरोपी रहीश पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द को हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उसकर आल्टो कार भी सीज कर दी गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *