दुर्व्यसनों से दूर रहकर खेलों में रुचि लें युवा: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, खानपुर विधायक ने दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

लक्सर । कुंआखेड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया। टूर्नामेंट का पहला शो मैच ऊधमसिंह नगर और भगतसिंह एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें भगतसिंह एकेडमी की टीम ने 34-10 से ऊधमसिंह नगर की टीम को हराकर जीत हासिल की। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों का उद्देश्य प्राकृतिक व्यायाम भी है। साथ ही इनसे मनुष्य का सीधे प्रकृति से संबंध भी स्थापित होता है। कहा कि पारंपरिक खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को अपना शरीर फिट रखने के लिए कभी जिम आदि जाने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने युवाओं को दुर्व्यसन त्यागकर खेलों की तरफ रुझान बढ़ाने की सीख दी। साथ ही खेलों में रुचि जाहिर करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने का आह्वान भी अभिभावकों से किया। बाद में टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। पहला शो मैच रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) और भगत सिंह एकेडमी कुंआखेड़ा की टीम के बीच कराया गया। भगत सिंह एकेडमी की टीम के कैप्टन तुषार पुंडीर ने टॉस जीतकर पहली रेड की। शो मैच में भगत सिंह एकेडमी की टीम 34-10 से विजयी हुई। रैफरी की जिम्मेदारी ललित कुमार ने अदा की। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में उत्तराखंड के कई जनपदों के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली की टीमें पहुंच चुकी हैं। इसका फाइनल सोमवार को होगा। आयोजन में रणतेज सिंह, कुणाल, सन्नी कश्यप, सुधीर नागर, चौधरी प्रिंस, प्रियांशु, सुधांशु, रुद्र पुंडीर, कृष्णा जाट, पियूष, आदित्य पुंडीर, कार्तिक, सुंदर, रहतू सिंह, चंद्रशेखर का योगदान रहा। संचालन रामकुमार चौधरी ने किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *